HNN / कांगड़ा
जिला कांगड़ा के योल में एक मवेशी घास चर रहा था। अचानक उस समय जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बैल का जबड़ा फटा हुआ था और बाहर निकला हुआ था। इसके बाद इसकी सूचना तुरंत पशुपालन विभाग को दी गई और पुलिस को भी इस घटना के बारे में सूचित किया गया।
हादसे का अभी तक पता नहीं चल पाया है पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार बैल के मालिक किशोरी लाल ने बताया कि उसका बैल घर से थोड़ी दूरी पर ही खड्ड किनारे घास खा रहा था। इस दौरान जोरदार धमाके की आवाज सुनकर जब वह वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बैल का जबड़ा आधा बाहर निकला हुआ था। वहीं, पुलिस चौकी योल के प्रभारी नारायण दास ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group