लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

स्थानीय अवकाश / कांगड़ा जिले में वर्ष 2025 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / कांगड़ा

उपमंडलों में मकर संक्रांति , सायर और गोवर्धन पूजा पर रहेगा अवकाश

धर्मशाला

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उपायुक्त ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग के दिशानिर्देशों के अंतर्गत, उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने जिले के विभिन्न उपमंडलों में कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए 2 स्थानीय अवकाशों की घोषणा की है। यह निर्णय क्षेत्रीय त्योहारों और धार्मिक आयोजनों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।


मकर संक्रांति पर अवकाश

जारी आदेशों के अनुसार , 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व पर जिले के सभी उपमंडलों में स्थानीय अवकाश रहेगा , देहरा उपमंडल को छोड़कर , देहरा उपमंडल में मकर संक्रांति के स्थान पर 5 मई को माता श्री बगलामुखी जन्मोत्सव के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।


सायर उत्सव पर अवकाश

16 सितंबर को सायर उत्सव के दिन, धर्मशाला, कांगड़ा, पालमपुर, बैजनाथ, जयसिंहपुर, शाहपुर, नगरोटा बगवां और धीरा उपमंडल में स्थानीय अवकाश रहेगा। यह उत्सव क्षेत्रीय सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है और इसे बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।


गोवर्धन पूजा का अवकाश

नूरपुर, देहरा, ज्वाली, ज्वालामुखी, फतेहपुर, और इंदौरा उपमंडलों में 22 अक्तूबर को गोवर्धन पूजा के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा। इस दिन लोग परंपरागत रूप से गोवर्धन पूजा कर समृद्धि और शांति की कामना करते हैं।


हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें