HNN/ शिलाई
जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई के हलाहं के नजदीक एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा इस हादसे में 1 अन्य घायल बताया जा रहा है जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय बाबूराम कार नंबर (HP12 G-7826) में सवार होकर दिनेश के साथ कहीं जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही कार हलाहं के नजदीक पहुंची तो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बाबूराम जो कि हलाहं स्कूल में प्राथमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत था कि मौत हो गई जबकि कार चालक दिनेश कुमार घायल हुआ जिसे पांवटा अस्पताल रैफर किया गया है।
वहीं दूसरी तरफ सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।