लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कांग्रेस के नेताओं ने किया संयुक्त शक्तिप्रदर्शन, दिखाया अपना-अपना दम

PRIYANKA THAKUR | 2 अगस्त 2021 at 8:07 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कहा- पार्टी सर्वोपरी , अगर टिकट नहीं तो सभी में से एक होगा हमारा प्रत्याशी

HNN / जमात अली, फ़तेहपुर

चुनावो के चलते सभी प्रत्याशी व पार्टियां दिनों दिन अपने अपने नेताओं को बुला जनता पर प्रभाव जमाने में जुटी हैं। इसी की तर्ज पर सोमवार को सुबह धमेटा से रीता गुलेरिया की अगुवाई में सैंकड़ों गाड़ियों व बाइक की एक रैली फतेहपुर की तरफ चली। चलने से पहले धमेटा में रीता गुलेरिया ने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अगर आप सब का आदेश हुआ तो वे चुनाव लड़ेगी । जिस पर सभी कार्यकर्ताओं ने रीता गुलेरिया तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे हाथ हैं के नारे लगाने शुरू किए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते उन्होंने कहा कि आज समाज का हर वर्ग सरकार की गलत नीतियों व मंहगाई का शिकार है। उन्होंने कहा कि अगर हमें बीजेपी को सबक सिखाना है तो खुलकर हर घर से सभी लोगों को कांग्रेस का समर्थन देना होगा। मंहगाई आज इस कदर बढ़ गई है कि लोगों का जीना दुष्वार हो गया है। अगर यही चलता रहा तो लोगों को खाने के लाले पड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि आओ साथ चलें व इस सरकार को उखाड़ फैंकें।

वहीं फतेहपुर में एक काफिला बडुखर की ओर से आया, जैसे एक नदी दूसरी नदी में समा जाती है। इस रैली की अगुवाई राघव पठानिया कर रहे थे। सड़क किनारे लोगों में रैली को देख चुनावी चर्चा शुरू हो गई कि आखिर कांग्रेस पार्टी की टिकट का असली हकदार कौन है। राघव पठानिया ने मीडिया को बताया कि वे पिछले 25 साल से पंचायती राज सिस्टम में तीन बार प्रधान, कभी जिला परिषद व एक बार बीडीसी भी रह कर पार्टी की सेवा कर चुके हैं।

वहीं चेतन चाम्बियाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हाई कमान जमीनी स्तर से जुड़े कार्यकर्ताओं को छोड़ कर किसी पेराशूटि नेता को टिकट देती है तो हम कार्यकर्ताओं में से एक आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें