HNN/ नाहन
हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कल्याण मंच की बैठक रविवार को सनातन धर्म मंदिर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र कुमार ने की। इस दौरान महासचिव हरशरण शर्मा ने बैठक में आए सभी लोगों का स्वागत किया। महासचिव हरशरण शर्मा ने बैठक में बताया कि बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी वृद्ध पेंशनरों की नहीं सुनी जा रही है।
उन्होंने बताया कि सरकार व प्रबंधन द्वारा बार-बार वायदे करके भी जुलाई 2015 से डीए जनवरी 2016 से अंतरिम राहत 17% का भुगतान नहीं कर रही है। इसके अलावा मेडिकल बिलों का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। मंच ने मांग रखी कि कल्याण मंच राज्य स्तरीय जेसीसी फ्रेम करें तथा सरकार व प्रबंधन से वार्ता करें और रिटायर कर्मचारियों को बकाया भुगतान करें।
हिमाचल परिवहन सेवा निवृत्त कल्याण मंच ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक माह के अंदर कल्याण मंच भुगतान करवाने में असफल रहा तो नाहन इकाई सामूहिक रूप से त्यागपत्र देकर मंच से नाता तोड़ेगी।