HNN/ नाहन
सराहां के ब्वाय स्कूल के ग्राउंड में रविवार को 24-24 ओवर का एक मैच खेला गया जहाँ पर सराहां अकादमी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 24 ओवर में 133 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजगढ़ अकादमी की टीम 24 ओवर में 116 पर ऑल आउट हो गई। मैच में सराहां अकादमी की तरफ से देवांश ने 31 व उज्वल ने 17 रनों का योगदान दिया।
जबकि राजगढ़ टीम के आशीष ने नाबाद 72 रनों का योगदान कर मैन ऑफ द मैच हासिल किया। तो वहीं राजगढ़ टीम के छोटे बच्चे देवांश को अच्छी बलेबाजी के लिए बेस्ट बैट्समैन चुना गया। सराहां के उज्वल को बेस्ट फील्डर व वासुदेव को बेस्ट बॉलर चुना गया। जिन्होंने 5 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि मैच का शुभारंभ सराहां पँचायत के उप प्रधान नरेंद्र कुमार ने किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इन्होंने बच्चों की रिफ्रेश मेन्ट के लिए सहयोग किया तो वहीं मैच का समापन स्कूल के शारीरिक शिक्षक संजय कुमार ने 1100 रुपये बच्चों के प्रोत्साहन के लिए दिए। इस मैच की खासियत यह भी रही कि इस मैच में सराहां व राजगढ़ की टीमों में लड़कियों ने भी लड़कों के साथ खेलते हुए बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group