लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एक करोड़ की लागत से माइक्रो सरफेसिंग तकनीक से बनेगी लालूवाल-गोंदपुर जयचंद सड़क

SAPNA THAKUR | 20 अक्तूबर 2021 at 4:37 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल

हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज लालूवाल-गोंदपुर जयचंद वाया दुलैहड़ सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभारंभ किया। एक करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क को माइक्रो सरफेसिंग तकनीक से बनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रो. राम कुमार ने कहा कि माइक्रो सरफेसिंग तकनीक से सड़क की मजबूती कई गुणा बढ़ जाती है और लागत भी कम रहती है।

इससे सड़क के निर्माण में समय भी कम लगता है। उन्होंने कहा कि माइक्रो सरफेसिंग तकनीक में रेत, ठंडी तारकोल और सीमेंट का प्रयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि सड़क बढ़िया होने से जहां क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा, वहीं हरोली में उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए हर्ष का विषय है कि प्रदेश सरकार ने देश में बनने वाले तीन बल्क ड्रग पार्क के लिए हिमाचल प्रदेश से पोलियां का नाम चयनित किया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में बल्क ड्रग पार्क की स्थापना होने की पूरी उम्मीद है। इस पार्क के बनने से जहां 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश आएगा, वहीं हजारों युवाओं को नौकरी के अवसर भी प्राप्त होंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]