लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

इस दिन होगी जिला स्तरीय माऊंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता और साइकिल रैली…..

SAPNA THAKUR | 26 अक्तूबर 2021 at 3:08 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ धर्मशाला

युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी, नरेश गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 अक्तूबर, 2021 को सिन्थैटिक एथलेटिक्स ट्रैक, धर्मशाला में विभाग द्वारा जिला स्तरीय माऊंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता और साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के साथ जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए तीन आयु वर्ग बनाये गए हैं।

16 वर्ष से कम आयुवर्ग के लड़के व लड़कियां जिनका जन्म 01 अप्रैल, 2006 के बाद, 16 वर्ष से 23 वर्ष आयुवर्ग के लड़के व लड़कियां जिनका जन्म 01 अप्रैल, 1999 से 31 मार्च, 2006 के मध्य हुआ है, 23 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लड़के व लड़कियां जिनका जन्म 01 अप्रैल, 1999 में तथा इससे पहले हुआ है, वह भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 42 से 50 किलोमीटर की होगी तथा यह खेल परिसर धर्मशाला से आरम्भ होकर स्लेट गोदाम-शांलिग-गांव झियोल-जिया से होकर खेल परिसर पहुंचेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने बताया कि इस स्पर्धा में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी जिला उपायुक्त, कांगड़ा की वेबसाइट पर 31 अक्तूबर, 2021 को प्रातः 8 बजे तक पंजीकरण करवा सकते हैं। इस स्पर्धा के लिए आयु प्रमाण-पत्र की मूल प्रति या सत्यापित फोटो प्रति, आधार कार्ड या किसी सरकारी संस्था द्वारा जारी फोटो प्रमाण-पत्र आवश्यक दस्तावेज हैं। यह स्पर्धा 31 अक्तूबर को प्रातः 9 बजे आरम्भ होगी तथा दोपहर बाद 3.30 बजे समाप्त होगी। उसके उपरांत खिलाड़ियों को पुरस्कार सहित सम्मानित किया किया जाएगा।

प्रतिभागियों को जल-पान की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी तथा भाग लेने वाले किसी भी प्रतिभागी को यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। इस स्पर्धा के प्रत्येक वर्ग के विजेताओं को पुरस्कार दिए जायेंगे जिसमें प्रथम पुरस्कार 4000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 2500 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 1500 रुपए दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01892-222317 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें