नाहन
चयनित खिलाड़ी 10 व 11 मई को सुंदरनगर में स्टेट चैंपियनशिप में सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगी
जिला सिरमौर हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा सीनियर महिला हैंडबॉल टीम के चयन के लिए ट्रायल 8 मई 2025 को आयोजित किए जाएंगे। ये ट्रायल पांवटा साहिब के कोटडी व्यास खेल मैदान में शाम 3:30 बजे होंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ट्रायल में भाग लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज और पात्रता
जिन खिलाड़ियों की जन्म तिथि वर्ष 2009 से पहले की है, वे इस ट्रायल में भाग ले सकती हैं। खिलाड़ियों को ट्रायल के दिन आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और आवेदन पत्र साथ लाना अनिवार्य रहेगा।
चयनित खिलाड़ी स्टेट प्रतियोगिता में करेंगी भागीदारी
जिला सिरमौर की चयनित टीम 10 व 11 मई को मंडी जिला के सुंदरनगर स्थित एमएलएसएम कॉलेज में आयोजित 32वीं सीनियर स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। सिरमौर हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, महासचिव हुकम शर्मा और कोच धर्मेंद्र चौधरी ने खिलाड़ियों से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाते हुए अधिक संख्या में ट्रायल में भाग लें।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
अभ्यर्थी कोच धर्मेंद्र चौधरी (शारीरिक शिक्षक, कोटडी व्यास), कुलवंत सिंह या ओमप्रकाश शर्मा से संपर्क कर सकते हैं। ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को सिरमौर जिला टीम में स्थान मिलेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group