नाहन
भारत-पाक तनाव के चलते स्थगित हुई राज्य स्तरीय हैंडबॉल चैंपियनशिप अब 15-16 मई को होगी आयोजित
जिला मंडी के सुंदरनगर में 32वीं राज्य स्तरीय सीनियर वूमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप 15 व 16 मई को आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता पहले 11 और 12 मई को होनी थी, लेकिन भारत-पाक तनाव के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सिरमौर जिले की 16 सदस्यीय टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। इस टीम में प्रिया चौहान, काजल, रूबी देवी, जोया, स्नेहा धीमान, महक चौधरी, प्रीतिका, अंकिता चौधरी, दीपिका, श्वेता, नंदिता, सुमन, रितिका, शिवानी, कोमल और दिव्यांशी शामिल हैं।
सिरमौर टीम को मिला विशेष समर्थन
सिरमौर टीम को समाजसेवी और आरआर स्पोर्ट्स पांवटा साहिब के ओनर राहुल रमोल ने 16 किट भेंट की हैं। इस सहयोग के लिए हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, डीपीई प्रभात कुमार और हैंडबॉल खिलाड़ी काजल और रूबी ने राहुल रमोल का आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिता में भागीदारी और आयोजन के उद्देश्य
हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में प्रदेश की विभिन्न महिला टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के कौशल को बढ़ावा देने का मंच है, बल्कि उन्हें राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी देती है।
इस अवसर पर मान सिंह, शिव चौधरी, हेमराज सहौल, सुच्चा सिंह, प्रभात डीपीई, धर्मेंद्र चौधरी और पीईटी ज्योति कुमारी भी उपस्थित रहे। सभी ने टीम के प्रदर्शन के प्रति शुभकामनाएं दीं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group