कुल्लू
राऊली बीट में वन विभाग की गश्त के दौरान बड़ी बरामदगी
पार्वती मंडल के राऊली बीट में वन विभाग की टीम ने देवदार के 37 स्लीपर बरामद किए हैं। यह बरामदगी डिप्टी रेंजर ठेला नीरज शर्मा के नेतृत्व में की गई। शुक्रवार रात करीब 11:45 बजे राऊली कैंची के पास गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने जीप (एचपी 45-0417) और गाड़ी (एचपी 01-9647) को तलाशी के लिए रोका।
भागने की कोशिश, लेकिन 7 लोग हिरासत में
जीप में बैठे एक व्यक्ति ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने वाहन में सवार अन्य 7 लोगों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। जीप में अलग-अलग आकार के देवदार के 37 स्लीपर मिले। गाड़ी (एचपी 01-9647) में चालक सहित 4 लोग थे, जबकि दूसरी जीप में चालक के साथ 4 लोग सवार थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वन विभाग ने शुरू की सख्त कार्रवाई
वन विभाग की टीम में वन रक्षक राऊली बीट बुद्धि सिंह, वन रक्षक नंजा बीट पप्पू सोनी, वन रक्षक नरोल बीट बुधराम, वन मित्र राकेश कुमार और वन मित्र डोले राम शामिल थे। वन परिक्षेत्र अधिकारी हुरला मोहन ने बताया कि बरामद स्लीपरों पर हैमर लगाकर उन्हें जब्त कर लिया गया है।
डीएफओ पार्वती का बयान
डीएफओ पार्वती प्रवीण ठाकुर ने कहा कि जंगलों में अवैध कटान पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पार्वती वन मंडल के अंतर्गत सभी वन बीटों में गश्त बढ़ा दी गई है। अवैध कटान को रोकने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group