HNN/ संगड़ाह
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत दनोई के समीप खड़ी गाड़ी पर अचनाक ही पहाड़ी से पत्थर गिर गया। जिससे कार पूरी तरह से टूट-फुट गई है। हालाँकि गनीमत यह रही कि जिस समय पहाड़ी से गाड़ी के ऊपर पत्थर गिरा उस समय चालक गाड़ी में मौजूद नहीं था। जानकारी के मुताबिक, दनोई के समीप पहाड़ी से सड़क पर भारी भरकम मलबा गिरा हुआ था।
इस दौरान मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी हुई है। वहीं दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई थी। इस दौरान अचानक ही पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। सड़क पर खड़ी एक कार (HP79-3051) इसकी चपेट में आ गई। संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने की अपील भी की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group