Sirmaur Rain Damage : सिरमौर में बारिश से तबाही ने जल शक्ति विभाग की 194 योजनाओं को नुकसान पहुंचाया है। बावजूद इसके विभाग ने कम स्टाफ में भी त्वरित अस्थाई समाधान से पेयजल व्यवस्था बहाल की।
सिरमौर
166 वाटर स्कीमें डैमेज, 26 सिंचाई योजनाएं प्रभावित, सीवरेज व्यवस्था भी बाधित
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मॉक ड्रिल की तैयारियों ने आपदा में राहत पहुंचाने में निभाई अहम भूमिका
जिला सिरमौर में भारी बारिश के कारण जल शक्ति विभाग को अब तक 9 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। विभाग की कुल 911 जल आपूर्ति योजनाओं में से 166 स्कीमें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसके अलावा 300 सिंचाई योजनाओं में से 26 को नुकसान पहुंचा है। साथ ही त्रिलोकपुर और पांवटा साहिब की सीवरेज योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं।
आपातकालीन व्यवस्था से जलापूर्ति बहाल, विभाग की तत्परता से मिली राहत
हालात गंभीर होने के बावजूद जल शक्ति विभाग की टीमों ने युद्धस्तर पर काम करते हुए अस्थाई तौर पर पेयजल आपूर्ति को बहाल किया। विभाग ने स्टाफ की कमी के बावजूद लोगों तक सेवा पहुंचाई। इस सफलता का श्रेय मानसून से पहले अधीक्षण अभियंता राजीव महाजन द्वारा करवाई गई मॉक ड्रिल को दिया जा रहा है।
सिंचाई योजनाओं की मरम्मत बरसात के बाद, सीवरेज जल्द बहाल करने का दावा
अधीक्षण अभियंता राजीव महाजन ने बताया कि भारी बारिश में विभाग की 194 स्कीमें डैमेज हुई हैं, जिनमें करीब 9 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि पेयजल योजनाएं अस्थाई तौर पर बहाल कर दी गई हैं और सिंचाई योजनाएं बरसात के बाद दुरुस्त की जाएंगी। त्रिलोकपुर की सीवरेज योजना दो-तीन दिन में सुचारु हो जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group