लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर में सितंबर के लिए ड्राइविंग टेस्ट शेड्यूल जारी, अलग-अलग तिथियों पर होंगे पासिंग और लाइसेंस टेस्ट

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सिरमौर जिले में परिवहन विभाग ने सितंबर माह के लिए पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। आवेदकों को समय से पहले निर्धारित स्थानों पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

नाहन
नाहन में वाहनों की पासिंग 9 और 23 सितंबर को तथा ड्राइविंग टेस्ट 10 और 24 सितंबर को होंगे।

पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में पासिंग 11 और 26 सितंबर को तथा ड्राइविंग टेस्ट 12 और 27 सितंबर को निर्धारित किए गए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

राजगढ़, शिलाई और कफोटा
राजगढ़ में पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट दोनों 5 सितंबर को होंगे। शिलाई में 18 सितंबर की सुबह टेस्ट होंगे, जबकि कफोटा में उसी दिन दोपहर बाद पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे।

संगड़ाह और सराहां
संगड़ाह में 16 सितंबर को तथा सराहां में 20 सितंबर को पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट एक साथ आयोजित होंगे।

RTO की अपील
आरटीओ सिरमौर सोना चंदेल ने बताया कि सभी टेस्ट एमवीआई विजय चौहान लेंगे। उन्होंने आवेदकों से अपील की कि वे समय पर पहुंचे और निर्धारित शुल्क पहले ही नजदीकी आरएलए (एसडीएम कार्यालय) या लोकमित्र केंद्र के माध्यम से जमा करवा दें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]