लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उपायुक्त ने प्राथमिक पाठशाला व आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 1 फ़रवरी 2025 at 4:40 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / नाहन

शैक्षणिक गतिविधियों और सुविधाओं का लिया जायजा

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज राजकीय मॉडल प्राथमिक पाठशाला नाहन और राजकीय प्राथमिक पाठशाला बड़ा चौक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों और उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया और उनकी पठन-पाठन पद्धति को भी परखा। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र बड़ा चौक का भी दौरा किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

शिक्षकों की भूमिका अहम – उपायुक्त

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एक अनुभवी शिक्षक न केवल शिक्षण कार्य करता है बल्कि वह एक मार्गदर्शक और परामर्शदाता के रूप में भी कार्य करता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को बुनियादी ज्ञान, सामान्य ज्ञान और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमताएं विकसित करनी चाहिए, जिससे वे आगे बढ़ सकें।

मिड-डे मील की गुणवत्ता की जांच

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विद्यालय में मिड-डे मील के तहत दी जाने वाली भोजन व्यवस्था की भी जांच की। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए और स्कूल प्रबंधन को यह सुनिश्चित करने को कहा कि विद्यार्थियों को पौष्टिक और स्वच्छ भोजन उपलब्ध हो।

विद्यालयों के विकास पर जोर

उपायुक्त ने शिक्षकों और प्रशासन से विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को और अधिक बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक और समग्र शिक्षा भी दी जानी चाहिए, जिससे वे आत्मनिर्भर और सफल बन सकें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें