लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

SHUT DOWN / 4 जनवरी को जानें कहाँ रहेगी विदुयत आपूर्ति बाधित

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / मंडी

बीर फीडर में 4 जनवरी को पुरानी बिजली की तारों को बदलने तथा नये बिजली पोल लगाने का कार्य किया जायेगा। कार्य के दृष्टिगत विद्युत अनुभाग बीर के गांव बीर, लाग, कथवारी, बरयारा, धार, कठयाना, सदोह, नलहोग, डोलरा बल्ह, जमाणा, कलोथर, खपरेहड़ा, भलेड़, घेरू, हिउन, नेरन, थाम्बा, रोपड़ी तथा साथ लगते गांव में 4 जनवरी को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल साईगलू चिंतन प्रकाश ने दी। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें