सेंनवाला स्कूल में छात्रों की संख्या बढ़ाने का प्रयास, प्रवक्ता विवेक कौशिक व सत्यपाल ने किया डोर टू डोर सर्वे
HNN News नाहन
हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश आरंभ हो चुका है। इसी कड़ी में सरकारी स्कूलों में किस प्रकार छात्रों की संख्या बढ़ाई जाए इस दिशा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैनवाला के कॉमर्स संकाय के प्रवक्ता व राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरुस्कार से संम्मानित विवेक कौशिक अपने सहयोगी प्रवक्ता सत्यपाल के साथ विद्यार्थियों को कॉमर्स के प्रति स्कूल में प्रवेश लेने के लिए जागरूक कर रहे है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैनवाला के कॉमर्स प्रवक्ता विवेक कौशिक ने बताया कि स्कूल की प्रधानाचार्य विनती मनुजा के मार्गदर्शन में प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हमारा यह प्रयास है कि सैनवाला वह आसपास के विद्यार्थियों को स्कूल में शुरू हुए कॉमर्स संकाय के + 1, + 2 विषय में विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश दिलाया जाए ।
उन्होंने कहा कि इसके लिए बच्चों को कॉमर्स विषय में रुचि जागृत करने के लिए घर-घर जाकर बच्चों को उनके उनके अभिभावकों से बातचीत की जा रही है ।उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरे क्षेत्र में कॉमर्स विषय को लेकर जागरूकता अभियान छेड़ा गया है।
पाठशाला के बाद स्कूल के प्रवक्ता सत्यपाल व विवेक कौशिक बच्चों को सरकारी पाठशाला में प्राप्त होने वाली सुविधाओं सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैनवाला में कॉमर्स विषय जमा एक व जमा दो कक्षा में कॉमर्स शुरू हो चुका है। जबकि इससे पूर्व विद्यार्थियों को कॉमर्स की पढ़ाई के लिए कई किलोमीटर दूर तिरलोकपुर या नाहन जाना पड़ता था ।
ऐसे में अब सैनवाला व आस-पास के गांव के बच्चों को जो कॉमर्स विषय पढ़ना चाहते हैं उन्हें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैनवाला में ही गत वर्ष कॉमर्स विषय उपलब्ध हो गया है ।
स्कूल के कॉमर्स प्रवक्ता विवेक कौशिक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को बेहतरीन सुविधाएं मिले।
गौर हो की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैनवाला के कॉमर्स प्रवक्ता विवेक कौशिक राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित है। विवेक कौशिक व सत्यपाल द्वारा बच्चों के लिए पुस्तकों का प्रबंध भी किया जा रहा है जो कि एक प्रशंसनीय कार्य है ।
वही स्कूल की प्रधानाचार्य विनती मनुजा ने बताया कि लोगों को अपने बच्चों को आसपास के सरकारी स्कूलों में ही प्रवेश दिलाना चाहिए क्योंकि सरकारी स्कूलों में बेहतर व गुणवत्ता परक शिक्षा ही दी जाती है।
उन्होंने कहा कि स्कूल में स्काउट व गाइड की सुविधा के साथ-साथ एनएसएस व विभिन्न प्रकार की खेलकूद गतिविधियों का भी विद्यार्थियों को लाभ दिया जाता है ।इसके अलावा स्मार्ट क्लासरूम, वोकेशनल कोर्स स्कूल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी विद्यार्थियों से करवाई जाती है ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।
विवेक कौशिक ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रों को योगा व हेल्थ के बारे में भी समय-समय पर जागरूक किया जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वह मोगिनंद व सेंनवाला स्कूल के कॉमर्स संकाय में अधिक से अधिक संख्या में नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश ले सकते है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





