रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग लगातार जारी है। दोनों देशों के बीच इस जंग को 17 दिन पूरे हो चुके हैं बावजूद इसके अभी तक यह जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस जंग में अब तक हजारों की तादाद में लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
तो वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन संकट के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने भारत की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। इसके साथ ही वर्तमान वैश्विक परिदृश्य की भी समीक्षा की।
यूक्रेन में हवाई हमले का अलर्ट भेजेगा गूगल
गूगल ने यूक्रेन के समर्थन में नया फीचर जोड़ा है। गूगल की ओर से घोषणा की गई है कि, वह यूक्रेन के एंड्राएड यूजर को हवाई हमले का अलर्ट भेजेगा। इससे हवाई हमले से पहले ही उनके फोन में एयर स्ट्राइक की चेतावनी भेजी जाएगी, जिससे उनकी जान बच सकेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





