लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Republic Day 2025 / चंबा में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कृषि एवं पशुपालन मंत्री होंगे मुख्य अतिथि

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / चंबा

समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे मुख्य आकर्षण

Republic Day 2025 : चंबा के ऐतिहासिक चौगान में 26 जनवरी 2025 को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार मुख्य अतिथि होंगे। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जानकारी दी कि समारोह से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम
उपायुक्त ने बताया कि इस अवसर पर पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और एनएसएस की टुकड़ियां भव्य परेड में हिस्सा लेंगी। इसके अलावा, विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राएं समारोह को मनोरंजक और आकर्षक बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नागरिकों से समारोह में शामिल होने की अपील
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने चंबा शहर और आसपास के नागरिकों के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की है कि वे 26 जनवरी को आयोजित होने वाले इस समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें