Himachalnow / रराजगढ़
Rajgarh Road Safety Club : मुख्य बाजार में ट्रैफिक नियमों की सख्ती के लिए योजना तैयार
सोमवार को थाना राजगढ़ में रोड सेफ्टी क्लब की एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डीएसपी राजगढ़ वी.सी. नेगी ने की। बैठक में राजगढ़ मुख्य बाजार की ट्रैफिक समस्याओं पर चर्चा की गई और रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों के सुझावों के आधार पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्थायी रूप से खड़ी गाड़ियों पर सख्त कार्रवाई
बैठक में निर्णय लिया गया कि राजगढ़ मुख्य बाजार में दिनभर स्थायी रूप से खड़ी रहने वाली गाड़ियों के मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी और उनका चालान काटा जाएगा। डीएसपी ने बताया कि एसबीआई बैंक और पुराने बस स्टैंड जैसे स्थानों पर दुकानदार अपनी गाड़ियां और दोपहिया वाहन पूरे दिन खड़े कर देते हैं। इससे बाजार आने वाले लोगों को कुछ समय के लिए भी गाड़ी खड़ी करने की जगह नहीं मिलती।
चेतावनी के बाद होगी कार्रवाई
डीएसपी वी.सी. नेगी ने बताया कि ऐसे गाड़ी मालिकों को पहले चेतावनी दी जाएगी। यदि वे नियमों का पालन नहीं करते, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, बाजार में दोपहिया वाहनों, पिकअप और ट्रकों जैसे व्यावसायिक वाहनों के लिए विशेष पार्किंग स्थान चिन्हित किए जाएंगे।
ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था और निरीक्षण
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए एसपी सिरमौर से अलग से ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की मांग की जाएगी। साथ ही, मंगलवार को बाजार का दौरा कर स्थिति का निरीक्षण किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित सदस्य
बैठक में एसएचओ राजगढ़ रविंद्र कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज कुलवंत सिंह, विवेक शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम खेड़ा, विक्रम ठाकुर, अजय चौहान, दिनेश आर्य, आशा प्रकाश, अनुज ठाकुर, नितिन भारद्वाज, नवीन शर्मा, विकल्प ठाकुर, और अधिवक्ता रघुवीर मौजूद रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group