लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

CM SUKHU : 21 जनवरी को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर होंगे मुख्यमंत्री

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

88 करोड़ 67 लाख की चार परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, मटौर में जनसभा को करेंगे संबोधित

CM SUKHU : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 21 जनवरी (मंगलवार) को अपने जिला कांगड़ा के प्रवास के दौरान कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान वे 88 करोड़ 67 लाख 63 हजार रुपये की लागत से बनने वाली चार प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने यह जानकारी दी।

चार परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी

मुख्यमंत्री 60 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीवरेज स्कीम का शिलान्यास करेंगे, जो कांगड़ा की ग्राम पंचायत बीरता, घुरकड़ी, ललेहड़, मटौर और नटेहड़ जैसे क्षेत्रों को लाभ पहुंचाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री 12 करोड़ 58 लाख 63 हजार रुपये की लागत से बनने वाली देहरा अरला, गवला अंद्राड़, तरसूह, ललेहड़, बीरता, जोगीपुर, सेवकरा और नटेहड़ सड़कों के सुधारीकरण कार्य की आधारशिला रखेंगे।

विद्युत और पेयजल योजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 10 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र दौलतपुर का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, 5 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना के संवर्धन कार्य की आधारशिला भी रखी जाएगी। इस परियोजना से इच्छी, मटौर, नंदेहड़, कोटकवाला, जमानाबाद, अब्दुल्लापुर, मिहालू, जोगीबला, सहौड़ा और गगल के हजारों परिवार लाभान्वित होंगे।

मटौर में जनसभा को संबोधित करेंगे

मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान मटौर गुरुद्वारा के सामने स्थित मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर वे क्षेत्र की जनता से संवाद स्थापित करेंगे और विकास परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी देंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें