लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Bhoomi Poojan : ग्राम पंचायत बवासनी के सुनानी गांव के पुनर्वास के लिए भूमि पूजन सम्पन्न

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / सोलन

आदर्श रेज़िलिएंट गांव परियोजना के तहत बुनियादी ढांचे का होगा विकास

Bhoomi Poojan : सोलन जिले के दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बवासनी के गांव सुनानी में पुनर्वास के लिए आज आदर्श रेज़िलिएंट गांव कार्यक्रम के तहत भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डी.एस.आई.आर.) की सचिव और वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सी.एस.आई.आर.) की महानिदेशक डॉ. एन. कलैसेल्वी ने दून के विधायक राम कुमार चौधरी की उपस्थिति में संपन्न किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सरकार की प्रतिबद्धता और राहत कार्य

विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। वर्ष 2023 में आई भीषण आपदा के समय सरकार ने अपने संसाधनों से प्रभावितों को समय पर राहत पहुंचाने का कार्य किया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा प्रभावितों के लिए 4500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की और यह सुनिश्चित किया कि राहत राशि समय पर मिले।

मुख्यमंत्री ने मुआवजा राशि को 1 लाख 30 हजार रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये किया। ग्राम पंचायत बवासनी के सुनानी गांव के प्रभावितों को भी प्रति परिवार 7 लाख रुपये देने की घोषणा की गई थी, जिसे अब लागू किया जा रहा है।

पुनर्वास और निर्माण के लिए कदम

विधायक ने बताया कि बवासनी के आस-पास का क्षेत्र वन क्षेत्राधिकार के तहत है। वन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि प्रभावितों के मकान निर्माण के लिए शीघ्र अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किए जाएं। इसके अलावा, शील और सुनानी गांव में सड़कों, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता, स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक भवन जैसी बुनियादी संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा।

आदर्श रेज़िलिएंट गांव परियोजना का उद्देश्य

डॉ. एन. कलैसेल्वी ने कहा कि आदर्श सुदृढ़ गांव परियोजना का मुख्य उद्देश्य आपदा प्रभावितों के लिए दीर्घकालिक विकास को बढ़ावा देना है। इस परियोजना के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा। परियोजना गैर सरकारी संस्था बाल रक्षा भारत और सी.एस.आई.आर. नई दिल्ली द्वारा कार्यान्वित की जा रही है, जिसमें वित्तीय सहायता ‘जी मीडिया एंटरटेनमेंट’ द्वारा प्रदान की जा रही है।

परियोजना में सी.बी.आर.आई. का योगदान

केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सी.बी.आर.आई.), रुड़की के निदेशक प्रो. आर. प्रदीप कुमार ने बताया कि इस परियोजना के तहत बुनियादी संरचनाओं का विकास सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर सी.एस.आई.आर.-सी.बी.आर.आई., रुड़की द्वारा परियोजना से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई गई।

अन्य प्रमुख उपस्थित गणमान्य

इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बवासनी के पूर्व प्रधान जसविंदर सिंह, उपायुक्त मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद कुमार धीमान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें