लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पंजाब / फतेहगढ़ साहिब की रेलवे लाइन पर धमाके में 12 फीट का हिस्सा उड़ा, मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त, लोको पायलट घायल

हिमाचलनाउ डेस्क | 24 जनवरी 2026 at 2:49 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में रेलवे लाइन पर धमाके में 12 फीट का हिस्सा उड़ गया है। इस घटना में मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया।

फतेहगढ़ साहिब: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद क्षेत्र की रेलवे लाइन पर देर रात एक संदिग्ध धमाका हुआ। घटना रात 11 बजे हुई जब एक मालगाड़ी फ्रेट कॉरिडोर से गुजर रही थी। धमाके से रेलवे लाइन का 12 फीट हिस्सा उड़ गया और मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में लोको पायलट घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया।

क्या है पूरा मामला?

घटना बीती रात करीब 11 बजे की है, जब एक मालगाड़ी फ्रेट कोरिडोर रेल लाइन से गुजर रही थी। हालांकि DIG रोपड़ रेंज नानक सिंह ने फिलहाल किसी आतंकी घटना से इनकार किया है।

ये नई रेलवे लाइन विशेष रूप से मालगाड़ियों के संचालन के लिए बनाई गई है। जैसे ही मालगाड़ी का इंजन खानपुर फाटकों के पास पहुंचा, तभी अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके के कारण रेलवे लाइन का करीब 12 फीट हिस्सा पूरी तरह उड़ गया। मामले की जांच जारी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

DIG नानक सिंह ने क्या कहा?

DIG नानक सिंह ने कहा, “इसे अभी आतंकवादी कृत्य कहना जल्दबाजी होगी। हम इसकी जांच कर रहे हैं। यह निश्चित रूप से शरारत का कृत्य है।” उन्होंने कहा कि हमें रात में इनफॉरमेशन मिली थी कि यहां पर एक माइनर ब्लास्ट हुआ है। यहां पुलिस ने मुस्तैदी से काम किया है। रात में अलग-अलग टीमें यहां आईं और सभी ने एक्टिव तरीके से काम किया। आंतरिक जांच भी चल रही है और बाकी जांच एजेंसियों से भी बात कर रहे हैं। स्पेशल टीमें भी आई हैं, जो साइंटिफिक तरीके से काम कर रहे हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि जो भी लोग इसके पीछे हैं, वह जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे।

DIG नानक सिंह ने ये भी कहा कि कोई बड़ी संपत्ति की हानि नहीं हुई है और कोई जनहानि नहीं हुई है। ट्रैक को भी कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। अभी जांच का शुरुआती फेज है, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]