पंजाब में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, अपहरण और हत्या के मामले में बड़ी सफलता, विधायक प्रकाश राणा ने सदन में उठाया था ममला
मोहाली
सास नगर (मोहाली) पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले नयागांव निवासी टैक्सी चालक अनिल कुमार के अपहरण और हत्या में शामिल पाए गए हैं। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से घटना में इस्तेमाल एक हथियार और वाहन भी बरामद किया है।
कैसे हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों ने खारड़ से टैक्सी किराए पर ली थी। कुछ देर बाद चालक का मोबाइल फोन स्विच ऑफ पाया गया जिससे शक गहराया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर कई टीमों का गठन किया। तेज कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हत्या की कबूली
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि टैक्सी चालक के साथ विवाद के बाद उन्होंने उसे गोली मार दी और शव को मोहाली क्षेत्र में ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल .32 बोर पिस्तौल और छिनी हुई गाड़ी बरामद कर ली है। शव की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान जारी है।
आतंकी कनेक्शन
गिरफ्तार आरोपी साहिल बशीर पहले से ही जम्मू-कश्मीर के कलामाबाद (हंदवाड़ा) थाने में UAPA और आर्म्स एक्ट के तहत वांछित है। उसका भाई अजी़ज अहमद पहले हथियारों और जैश से जुड़े सामग्री के साथ पकड़ा जा चुका है। दोनों को जैश-ए-मोहम्मद के ओवर ग्राउंड वर्कर (OGWs) के रूप में पहचाना गया है।
जोगिंद्रनगर के लापता चालक अनिल का लगाया जाए पता : प्रकाश राणा
गौर तलब हो कि बीते कल विधानसभा सदन में विधायक प्रकाश राणा ने गोगिंद्रनगर के रहने वाले लापता हुए अनिल का पता लगाने की सरकार से मांग की थी। उन्होंने सदन में कहा था कि अनिल चंडीगढ़ में किसी कंपनी में काम करता है।
जब वह शाम के समय में घर आ रहा था वह रास्ते में ही लापता हो गया था। हालांकि उसकी पत्नी से बात हुई थी कि वह आ रहा है। पंजाब पुलिस ने तो मामला भी दर्ज तक नहीं किया था, रविवार को ही मामला दर्ज हुआ है जबकि यह घटना शुक्रवार की है।
विधायक ने सरकार से मांग की थी कि पंजाब के मुख्यमंत्री से इस मामले को लेकर बात की जाए ताकि अनिल का पता चल सके। इस पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जोगिंद्रनगर का अनिल चंडीगढ़ में टैक्सी चलाता है। मंडी पुलिस को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है। फिर भी इस संबंध में हिमाचल के डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी से इस मामले पर बात की है।
पंजाब पुलिस की सख्ती
पंजाब पुलिस ने कहा कि वह राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। जांच टीमें पूरे नेटवर्क का पता लगाने और किसी भी तरह की राष्ट्रविरोधी गतिविधि को जड़ से खत्म करने के लिए काम कर रही हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





