ऊना/वीरेंद्र बन्याल हिमाचल नाऊ न्यूज
उप-तहसील जोल एवं ग्राम पंचायत चौकीमन्यार के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय में आज केंद्र सरकार एवं हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस छात्रवृत्ति जागरूकता शिविर में महाविद्यालय के छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी डॉ० रामकुमार नेगी की अध्यक्षता में आरंभ हुआ। नेगी ने इस अवसर पर महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों जिसमें
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आई०आर०डी०पी एवं बीपीएल से संबंध रखने वाले विद्यार्थी तथा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा द्वारा संचालित वार्षिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर छात्रवृत्तियों के पात्र विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु योग्यता एवं इससे संबंधित विभिन्न आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में पूछे गए शंकाओं को दूर किया।
डॉ रामकुमार नेगी ने विद्यार्थियों से विनम्र अनुरोध किया कि वह इन सरकारी छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ उठाएं और यदि किसी भी विद्यार्थी को छात्रवृत्ति आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आए तो बिना किसी संकोच किए उनसे संपर्क करें।
इस विशेष जागरूकता शिविर के सफल संचालन में महाविद्यालय के छात्रवृत्ति समिति के सदस्य प्रो० कविता कौशल डॉ०राम सिंह , डॉ० सगुन डोगरा एवं प्रो० नवीन शर्मा ने विशेष भूमिका निभाई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





