लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Monsoon Alert / सिरमौर में उपायुक्त ने जारी किए मानसून दिशा निर्देश : नदी-नालों और भूस्खलन वाले क्षेत्रों से दूर रहें

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Monsoon Alert : बरसात के मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क, उपायुक्त ने पर्यटकों, स्थानीय लोगों और होटल मालिकों को दिए दिशा-निर्देश

नाहन

बरसात में खतरों से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी
सिरमौर जिले की उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने मानसून की सक्रियता और लगातार हो रहे नुकसान को ध्यान में रखते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने नदी-नालों, खड्डों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने सचेत और दामिनी ऐप को डाउनलोड कर मौसम संबंधी पूर्व चेतावनियों पर निगरानी रखने को भी कहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पर्यटकों और होटल मालिकों के लिए विशेष हिदायतें
उपायुक्त वर्मा ने पर्यटकों को पर्वतीय और संवेदनशील क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बरसात के समय नदियों या ऊंची पहाड़ियों की ओर जाना खतरनाक हो सकता है। साथ ही जिला के होटल मालिकों को पर्यटकों को मौसम के प्रति जागरूक करने और संवेदनशील स्थानों में न जाने की सलाह देने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान और विस्थापन के निर्देश
सभी उपमंडलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नदियों के किनारे, झुग्गियों, खनन स्थलों और अस्थायी आश्रयों में रहने वाले लोगों की पहचान करें और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करें। उपायुक्त ने बाढ़ और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाने और सुरक्षित निकासी मार्ग चिन्हित करने के आदेश भी दिए हैं।

आपदा प्रबंधन के लिए क्यूआरटी और स्वयंसेवकों की तैनाती
जिले में त्वरित राहत और बचाव सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड व अन्य विभागों की क्विक रिस्पांस टीम (QRT) को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आपात स्थिति में संचार और राहत के लिए प्रशिक्षित स्वयंसेवकों को भी शामिल किया जाएगा। किसी भी आपात स्थिति में लोग 1077 या 112 पर संपर्क कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]