हाईकोर्ट के आदेश पर वन विभाग ने दो पक्के मकान सील कर कब्जा लिया। चार और मामलों में भी जल्द कार्रवाई तय है। विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और शांतिपूर्वक ढंग से अवैध कब्जे हटवाए गए।
नाहन
वन भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में वन विभाग ने हाईकोर्ट के आदेशों के तहत सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया है। नाहन वन मंडल के अंतर्गत कोलर और नाहन रेंज में दो पक्के मकानों को कब्जे में लेकर उन्हें सील कर दिया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बिना विरोध के हटवाए गए कब्जे
वन विभाग ने पहले ही कब्जाधारियों को नोटिस देकर सामान हटाने को कहा था। कार्रवाई के दिन जब विभाग की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची, तो कब्जाधारियों ने बिना विरोध के शांतिपूर्वक मकान खाली कर दिए।
लंबे समय से कब्जा और पक्के निर्माण
कब्जाधारियों ने वन विभाग की कीमती जमीन पर वर्षों से अवैध कब्जा कर रखा था और वहां पक्के मकान बना लिए थे। अब इन दोनों मकानों को सील कर विभाग ने जमीन को मुक्त करवा लिया है।
चार और अवैध कब्जों पर भी लटकी तलवार
वन विभाग ने बताया कि भेड़ो क्षेत्र में चार और अवैध कब्जों की पहचान कर ली गई है। जल शक्ति और बिजली विभाग की मदद से पहले ही इन कब्जों के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। डीएफओ अवनी भूषण राय ने कहा कि जल्द ही इन अवैध कब्जों को भी हटाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group