एनएसयूआई नाहन द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह नाहन के चंबा ग्राउंड इनडोर में हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने विशेष रूप से शिरकत की और विजेता टीमों को सम्मानित किया।
नाहन
विजेता हरियाणा की टीम को ₹21000 और शिलाई को ₹11000 पुरस्कार
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रतियोगिता की विजेता अर्जुन स्टेडियम हरियाणा टीम को 21000 रुपये नकद राशि देकर सम्मानित किया गया, जबकि उपविजेता रही शिलाई की टीम को 11000 रुपये की राशि प्रदान की गई। एनएसयूआई की टीम ने विधायक अजय सोलंकी का फूल-मालाओं और स्मृति चिन्ह के साथ भव्य स्वागत किया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को खेलों के माध्यम से अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व के गुण विकसित करने चाहिए।
खेलों से बढ़ती है युवा ऊर्जा और आत्मविश्वास
कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर एनएसयूआई नाहन की पूरी टीम को बधाई दी गई।
एनएसयूआई का संकल्प: खेलों को मिलेगा बढ़ावा
एनएसयूआई नाहन ने इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया कि आगे भी युवाओं को खेलों से जोड़ने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे आयोजन निरंतर किए जाते रहेंगे। प्रतिभाशाली युवाओं को मंच देने के लिए संगठन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करता रहेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group