MONSOON ALERT : सोलन प्रशासन ने मानसून के दौरान संभावित आपदाओं को देखते हुए जिले भर में सतर्कता बढ़ा दी है। उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि सभी विभागों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और जनता से भी विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है।
सोलन
नदी-नालों के पास रहने वालों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थान पर जाने की हिदायत
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि मानसून सीजन में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बारिश के दौरान नदी-नालों, खड्डों या जलाशयों के पास न जाएं। जो लोग नदी-नालों के समीप रहते हैं, उन्हें सलाह दी गई है कि अचानक जलस्तर बढ़ने पर वे तुरंत ऊंचे व सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं।
बस्तियों की पहचान और आपात योजना तैयार
सभी उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में नदी-नालों के समीप बस्तियों को चिन्हित करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर वहां रह रहे लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके। आपातकालीन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह कदम जरूरी बताया गया है।
विभागों को अलर्ट, सभी तैयारियों को उच्च स्तर पर रखने के निर्देश
उपायुक्त ने स्वास्थ्य, जल शक्ति, लोक निर्माण, खाद्य एवं आपूर्ति और बिजली विभाग सहित सभी जरूरी विभागों को मानसून से जुड़ी तैयारियों को बेहतर रखने को कहा है। इसके अलावा नगर निगम, नगर परिषद, पंचायत स्तर तक भी चेतावनी जारी कर दी गई है।
आपात स्थिति में इन नंबरों पर करें संपर्क
जिला प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन से संपर्क करें। इसके लिए फोन नंबर 01792-220049, 220882, 220048, 221200 और टोल फ्री नंबर 1077 उपलब्ध रहेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group