Himachalnow / सोलन
ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल
बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को मिलेगा रोजगार
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) सोलन शाखा द्वारा ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 16 फरवरी, 2025 को विशेष भर्ती अभियान आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी सोलन शाखा के विकास अधिकारी निखिल कुमार ने दी। इस अभियान के तहत सोलन जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत से चार-चार महिलाओं को बीमा सखी के रूप में चयनित किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रशिक्षण और स्टाइपेंड की सुविधा
बीमा सखी योजना के तहत चयनित महिलाओं को बीमा एजेंट बनने के लिए तीन वर्षों तक स्टाइपेंड के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय जागरूकता प्रदान करना और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है।
पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
बीमा सखी बनने के लिए इच्छुक महिला की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को अपनी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (दसवीं पास) और उच्चतम योग्यता की तीन-तीन प्रतियां, दो पासपोर्ट साइज फोटो, 710 रुपये नकद (पंजीकरण और परीक्षा शुल्क), आधार कार्ड तथा पैन कार्ड की प्रतियां जमा करनी होंगी। भर्ती अभियान के दौरान इच्छुक महिलाएं 16 फरवरी, 2025 को प्रातः 10:00 बजे एलआईसी कार्यालय, सोलन में आकर पंजीकरण करवा सकती हैं।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
इच्छुक महिलाएं अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकती हैं: 📞 82192-39228 📞 82190-22284
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





