रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मैटेरियल सुपरिटेंडेंट और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट (CMA) पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू होकर 30 नवंबर 2025 तक चलेगी।
नई दिल्ली
31 अक्टूबर से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन
उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में गलती सुधारने का मौका 3 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक मिलेगा। फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी विवरण ध्यान से जांचना जरूरी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में बी.ई./बी.टेक या कंप्यूटर साइंस/आईटी में डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए। केमिस्ट्री और फिजिक्स के साथ ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष तय की गई है, जबकि आरक्षित वर्ग को आयु में छूट दी जाएगी।
चार चरणों में होगी चयन प्रक्रिया
रेलवे में चयन चार चरणों में होगा —
1️⃣ CBT-I परीक्षा: 100 प्रश्न, 90 मिनट, नकारात्मक अंकन लागू।
2️⃣ CBT-II परीक्षा: 150 प्रश्न, 120 मिनट, कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं।
3️⃣ दस्तावेज सत्यापन: दोनों CBT पास करने वालों के दस्तावेज जांचे जाएंगे।
4️⃣ मेडिकल टेस्ट: अंतिम चरण में फिटनेस जांच की जाएगी।
वेतन और सुविधाएं
चयनित उम्मीदवारों को ₹35,400 मासिक वेतन मिलेगा। साथ ही महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, मेडिकल सुविधा और पेंशन लाभ जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी।
आवेदन शुल्क और भुगतान विधि
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है, जबकि एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को छूट दी गई है। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





