Himachalnow / कांगड़ा
JOB FAIR : नगरोटा बगवां में बाल मेले के दौरान 25 और 26 जुलाई को आयोजित होने जा रहे तीसरे मेगा रोजगार मेले में 30 से अधिक देश-विदेश की कंपनियां भाग लेंगी। यह मेला आठवीं पास से लेकर मास्टर डिग्री धारकों तक के युवाओं के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर लेकर आ रहा है।
नगरोटा
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बाल मेले में रोजगार को जोड़ने की अनूठी पहल
स्वर्गीय जीएस बाली की स्मृति में आयोजित नगरोटा बगवां के बाल मेले में इस वर्ष भी मेगा रोजगार मेला लगाया जा रहा है। उनके सुपुत्र आर.एस. बाली द्वारा शुरू की गई यह पहल अब युवाओं के लिए अवसरों का बड़ा मंच बन गई है।
30 से अधिक कंपनियां भरेंगी 3000 से ज्यादा पद
रोजगार मेले में अभी तक 30 से अधिक कंपनियां पंजीकृत हो चुकी हैं, जिन्होंने कुल 3,000 पद भरने की स्वीकृति दी है। यह संख्या आयोजन से पहले और भी बढ़ सकती है।
हर शैक्षणिक स्तर के युवाओं के लिए अवसर
यह मेला आठवीं पास, बारहवीं, आईटीआई, स्नातक, परास्नातक, बी.टेक, बी.फार्मा और एम.फार्मा योग्यताओं वाले युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवाएगा। कंपनियां कौशल के अनुसार उचित वेतन भी देंगी।
देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियां रहेंगी शामिल
इस रोजगार मेले में सन फार्मा, स्वराज, एचडीएफसी, पी&जी, वर्धमान, सोनालिका, महिंद्रा, होटल इंडस्ट्री, सिक्योरिटी कंपनियां और स्मार्ट बाजार जैसी नामी कंपनियां भाग लेंगी।
प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं
आवेदकों को दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक व तकनीकी प्रमाण पत्रों की मूल व छायाप्रतियां, बायोडाटा तथा अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो) साथ लाना अनिवार्य है।
सम्पर्क विवरण भी जारी
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7888747042 या दूरभाष नंबर 01892-224892 पर संपर्क किया जा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group