धर्मशाला
धर्मशाला में 27 सितम्बर को आईटीआई कैंपस साक्षात्कार
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला में 27 सितम्बर को बाॅन न्यूट्रिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड (सोनीपत) और कॉन्टिनेंटल कंपनी (गुरुग्राम) संयुक्त रूप से कैंपस साक्षात्कार का आयोजन करेंगी। इसमें आईटीआई एनसीवीटी से प्रशिक्षित युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं।
योग्यता व सुविधाएं
फूड प्रोडक्शन जनरल एवं अन्य ऑल ट्रेड्स में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के लिए 100 से अधिक पद उपलब्ध रहेंगे। अभ्यर्थियों की आयु 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को 18 से 21 हजार रुपये तक वेतन मिलेगा। साथ ही ईपीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, बोनस और स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी। एनएपीएस योजना के तहत चयनित युवाओं को 14,500 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दस्तावेज और संपर्क
साक्षात्कार में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार 27 सितम्बर को सुबह 10 बजे तक आईटीआई धर्मशाला में उपस्थित हों। उन्हें अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र, आईटीआई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, तीन पासपोर्ट आकार के फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेज मूल व छायाप्रति सहित साथ लाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष नंबर 01892-223182 पर संपर्क किया जा सकता है। यह अवसर केवल हिमाचल प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




