HNN / धर्मशाला
मार्च में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के टिकटों के दाम कल तय हो जाएंगे। इसके साथ ही कल मैच की तैयारियों के लिए गठित कमेटियों और तैयारियों पर भी चर्चा की जाएगी। इस दौरान एचपीसीए की ओर से मैच की टिकटों की दरों को भी तय किया जाएगा। इसके बाद 15 फरवरी से मैच की ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू कर दी जाएगी।
गौरतलब यह है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मार्च में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच खेले जायेगे। उधर, एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि मैच की तैयारियों को लेकर 28 जनवरी को अध्यक्ष आरपी सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी। बैठक में टेस्ट मैच की टिकटों की दरों को भी तय किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





