चालक की सूझबूझ से टल गया बडा हादसा, नहीं तो छा जात पूरे प्रदेश में मातम
हिमाचल नाऊ न्यूज़ राजगढ़ :
जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल में मंगलवार सुबह एचआरटीसी की बस सड़क पर पलट गई। ये बस धाली डिब्बर से शिमला जा रही थी। हादसा सुबह करीब 8 बजे के आसपास पेश आया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में अचानक तकनीकी खराबी आ गई और उसका पट्टा टूट गया, जिससे ड्राइवर का बस से नियंत्रण खोने लगा। सामने मौत का मंजर देखते हुए ड्राइवर ने पल भर की देरी न करते हुए बस को पहाड़ी से टकराकर सड़क पर ही पलटा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस शिमला डिपो की बताई गई है।
हादसे के वक्त बस में कुल 8 यात्री सवार थे। इस दुर्घटना में चालक, परिचालक और एक महिला को हल्की चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अपने वाहनों से ठियोग अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस थाना राजगढ़ के प्रभारी राजविंदर सिंह ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बस सड़क पलटी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। सड़क फिलहाल बंद है, जिसे खोलने के लिए क्रेन मंगवाई गई है।
बरहाल जहां एक बार फिर HRTC की बसों पर सवालिया निशान लगा है तो वहीं ड्राइवर की सूझबूझ से जो यह हादसा टला है उसकी भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है नहीं तो पूरा प्रदेश आज मातम पसर जाता
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





