HNN/ धर्मशाला
10वीं और 12वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट आज जारी कर दी गई है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा जारी की गई डेटशीट के मुताबिक 10वीं कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 दिसंबर से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलेंगी। जबकि 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 12 दिसंबर से शुरू होंगी और यह 20 दिसंबर तक चलेंगी।
यह जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के सचिव अक्षय सूद ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 की फर्स्ट टर्म की प्रायोगिक परीक्षा का संचालन उपरोक्त निर्धारित तिथियों में आंतरिक तौर पर संबंधित राजकीय व सम्बद्धता प्राप्त विद्यालयों में संबंधित विषय के अध्यापक/प्रशिक्षक द्वारा स्थल पर ही प्रश्न पत्र सैट करवा कर संचालित करवाई जाएं।
व्यवसायिक विषयों, ऑटोमोटिव/हेल्थकेयर/एल.टी.ई.एस./प्राइवेट सिक्योरिटी/रिटेल /एग्रीकल्चर/ टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी/ टेलीकॉम/ फिजिकल एजुकेशन (वीओसी)/बीएफएसआई/एम ई की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए परीक्षा तिथियां आरएमएसए/एनएसडीसी निदेशालय द्वारा अलग से निर्धारित की जाएगी।
प्रैक्टिकल परीक्षा में प्राप्त अंकों को ऑनलाईन अंकित करने के लिए सुविधा बोर्ड वेबसाईट पर मैट्रिक के लिए 6 व 13 दिसंबर को जमा दो कक्षा के लिए उपलब्ध हो जाएगी। अतः प्रत्येक परीक्षार्थी के विषय बार प्राप्त किए गए अंकों को बोर्ड वेबसाईट पर school usercode login कर निर्देशानुसार ऑन लाईन दर्ज किए जाये। प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश व हस्ताक्षर चार्ट school Usercode login पर अपलोड़ कर दिए गए हैं।