लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

HP Board / 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 4 मार्च से, पांगी-उदयपुर में प्रश्नपत्र नहीं पहुंचे

हिमाचलनाउ डेस्क | 1 मार्च 2025 at 9:05 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की दसवीं और बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू हो रही हैं। लेकिन बर्फबारी और खराब मौसम के चलते पांगी और उदयपुर में प्रश्नपत्र अब तक नहीं पहुंच पाए हैं

किन विषयों से होगी परीक्षा की शुरुआत?

  • दसवीं कक्षा: हिंदी
  • बारहवीं कक्षा: अर्थशास्त्र

परीक्षाओं के लिए कितने छात्र तैयार?

हिमाचल प्रदेश में 1,93,298 नियमित और एसओएस छात्र इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं देंगे। इसके लिए पूरे प्रदेश में 2,300 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं

पांगी-उदयपुर में प्रश्नपत्र क्यों नहीं पहुंच सके?

  • भारी बर्फबारी और खराब मौसम के कारण सड़कों पर यातायात बंद हो गया है।
  • बोर्ड ने कुल्लू तक प्रश्नपत्र पहुंचा दिए हैं, लेकिन पांगी और उदयपुर तक पहुंचाने के लिए हेलिकॉप्टर की मांग की गई है
  • अगर मौसम साफ नहीं हुआ, तो बोर्ड को शुरुआती दिनों की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ सकती हैं

बोर्ड और सरकार की तैयारी क्या है?

  • हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि सरकार से हेलिकॉप्टर सुविधा की मांग की गई है
  • सरकार का कहना है कि मौसम साफ होते ही हेलिकॉप्टर के जरिए प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे
  • अगर प्रश्नपत्र समय पर नहीं पहुंचते, तो स्थगित परीक्षाएं बाद में कराई जाएंगी

छात्रों और अभिभावकों से अनुरोध: HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट और अपने स्कूलों से परीक्षा से जुड़ी किसी भी अपडेट की जानकारी लेते रहें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]