लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Himachal Weather Alert- इन चार जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, एडवाइजरी जारी

SAPNA THAKUR | 9 जुलाई 2022 at 10:55 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। आगामी दिनों के दौरान भी राज्य में बारिश का यह दौर जारी रहने के आसार है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है तथा नदी-नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी है।

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार दो दिनों के दौरान प्रदेश के चार जिलों कांगड़ा, मंडी, सोलन व सिरमौर में भारी बारिश के साथ आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बाकी जिलों में आंधी व वर्षा का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें