HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदली ली है, जिसके चलते ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। बर्फबारी होने से एक बार फिर लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई है। बता दें कि हिमाचल के जिला कुल्लू सहित लाहौल-स्पीति, चंबा, किन्नौर और शिमला जिले के ऊपरी भागों में हिमपात हुआ है।
दरअसल, प्रदेश में चार-पांच दिन से अच्छी धूप खिली हुई थी, जिसके चलते लोगों को ठंड से काफी राहत मिली। लेकिन देर रात ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया, जो अब तक जारी है। चंबा जिला की बात करे तो यहां जनजातीय क्षेत्र भरमौर व पांगी में ताजा बर्फबारी से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पांगी में देर रात से बर्फबारी का क्रम जारी है। पांगी में आठ इंच से अधिक हिमपात हुआ है। भरमौर में भी काफी बर्फबारी हुई है। जिले के निचले क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। बर्फबारी के कारण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group