लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

काला अंब के दो उद्योगों पर एक्साइज विभाग ने की छापेमारी

Ankita | Apr 29, 2023 at 7:34 pm

300 करोड़ के लगभग टैक्स चोरी का अंदेशा, विभाग ने कब्जे में लिया रिकॉर्ड

HNN/काला अंब

राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर के द्वारा काला अंब स्थित 2 उद्योगों पर एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग के जिला उप आयुक्त हिमांशु पंवार की अगुवाई में शिमला सोलन की एक टीम का गठन कर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पूरी टीम एक ही समय में 2 उद्योगों में करीब 2:00 बजे के आसपास दोपहर को धमक गई थी। टीम के द्वारा मोगिनंद तथा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित इन दोनों उद्योगों के तमाम दस्तावेजों को करीब 5 घंटों से अधिक कार्यवाही करते हुए अपने कब्जे में लिया गया।

बताया जा रहा है कि अधिकारियों को कुछ ऐसे इनपुट मिले थे जिसमें फर्जी बिलों के आधार पर जीएसटी में बड़े घोटाले की आशंका व्यक्त की गई थी। यहां यह भी बताना जरूरी है कि इससे पहले भी इसी उद्योग पर सेंट्रल एक्साइज के द्वारा सेंट्रल एक्साइज के द्वारा छापेमारी कर कई दस्तावेज अपने कब्जे में लिए गए थे।

जिसके बाद आज शनिवार को फिर से स्टेट एक्साइज के द्वारा मिली शिकायत के बाद इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। कार्यवाही को अंजाम देने से पहले उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर हिमांशु के द्वारा सोलन शिमला से तेज तर्रार अधिकारियों को बुलाकर पूरी रणनीति तैयार की गई थी।

यही नहीं इस कार्यवाही की जानकारी किसी को कानों कान भी ना हो इसको लेकर हर कार्यवाही को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था। जानकारी यह है कि करीब 2 दर्जन से अधिक विभाग के अधिकारियों को इस टीम में शामिल किया गया था।

उधर, राज्य कर एवं आबकारी विभाग के मुख्य आयुक्त यूनुस खान ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि इन दोनों कंपनियों पर करीब 300 करोड़ के लगभग फेक इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम किया गया है। उन्होंने बताया कि कंपनी के करीब 300 के लगभग ऐसे रजिस्ट्रेशन है जो 5 राज्यों से दिखाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस के संबंध में तमाम दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी और रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है। उन्होंने अंदेशा जताते हुए कहा कि कंपनी के द्वारा बड़े स्तर पर टैक्स चोरी किया गया है।

उधर कंपनी के मालिक अखिलेश जैन का कहना है कि विभाग की कार्यवाही में उन्होंने पूरा सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी भी तरह की कोई भी टैक्स चोरी नहीं की है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन पर सेंट्रल एक्साइज के द्वारा कार्यवाही की गई थी जिसमें कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि वह व्यापारी हैं और पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ काम करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके हर डॉक्यूमेंट पूरी तरह से साफ-सुथरे हैं कहीं भी किसी भी तरह का कोई गलत काम नहीं किया गया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841