लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

EKYC / ई-केवाईसी करवाएं उपभोक्ता

Published ByHNN Desk Nahan Date Dec 17, 2024

Himachalnow / सोलन

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन के अंतर्गत विद्युत उपमण्डल सोलन-1 के उपभोक्ताओं के विद्युत मीटर को ई-केवाईसी से लिंक करने की प्रक्रिया के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल सोलन के सहायक अधिशाषी अभियंता ने दी।

उन्होंने कहा कि 18 व 19 दिसम्बर, 2024 को पड़ग, तरनतारन, विनसम होटल, डढोग, ब्रुरी के उपभोक्ताओं के लिए हवाघर ब्रुरी, सलोगड़ा, मनसार, मेला ग्राउंड, बरड़ बस्ती, दाउंसी एवं आस-पास के क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए हवाघर सलोगड़ा तथा शिल्ली, दामकड़ी, फशकना बजड़ोल एवं आस-पास के क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए शिल्ली चौक में ई-केवाईसी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ता ई-केवाईसी करवाने के लिए बिजली बिल, आधार कार्ड तथा मोबाइल साथ लेकर आना होगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841