लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग / विद्यार्थियों के लिए 31 दिसंबर तक स्कूल आना अनिवार्य

Published ByHNN Desk Date Dec 20, 2024

Himachalnow / शिमला

शिक्षा विभाग के निर्देश

हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। 31 दिसंबर तक सभी विद्यार्थियों के लिए स्कूल आना अनिवार्य होगा।

विंटर क्लोजिंग स्कूल 31 दिसंबर को बंद होंगे

शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश में विंटर क्लोजिंग स्कूल 31 दिसंबर तक चलेंगे और उसी दिन बंद हो जाएंगे।

जिन स्कूलों में परीक्षाएं खत्म हो गई हैं

जहां परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं, वहां विद्यार्थियों के लिए खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं

जहां अभी परीक्षाएं चल रही हैं और उनके बीच में एक-दो दिन का गैप है, वहां भी विद्यार्थियों को स्कूल आना होगा। इन स्कूलों में शिक्षक विद्यार्थियों को स्कूल में ही तैयारी करवाएंगे।

31 दिसंबर तक स्कूल आना होगा

वहीं, जिन स्कूलों में परीक्षाएं खत्म हो गई हैं, वहां भी विद्यार्थियों को 31 दिसंबर तक स्कूल आना अनिवार्य होगा। यह आदेश सभी स्कूलों के शैक्षणिक सत्र को 31 दिसंबर तक पूरा करने के लिए दिया गया है।

स्कूलों की छुट्टियां

1 जनवरी से 11 फरवरी तक स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। इस दौरान सभी शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी भी स्कूल में आकर काम करेंगे।

अन्य कर्मचारी

मल्टी टास्क वर्कर और मिड-डे मील वर्कर्स को भी इस दौरान स्कूल में आना होगा।

आदेश का पालन

यह आदेश निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग आशीष कोहली द्वारा जारी किए गए हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841