देश में कोरोना संक्रमण फ़िलहाल अभी नियंत्रण में है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 796 नए मामले सामने आए, जबकि सोमवार को 861 केस दर्ज किए गए थे। वहीं कोरोना के कारण 19 लोगों की मौत हो गई। आंकड़ों के मुताबिक, 946 लोग ठीक भी हुए। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 10,889 सक्रिय मामले ही बचे हैं जो कि दो साल बाद सबसे कम है।
सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में हुई 19 नई मौतों के बाद कोरोना से होने वाली मौतों की कुल संख्या 5,21,710 पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब कुल कोरोना मामलों में बस 0.03 प्रतिशत ही सक्रिय मामले हैं। वहीं रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत पहुंच गया है। देश में संक्रमण दर घटकर 0.20 प्रतिशत रह गई है।