लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Coronavirus/ हिमाचल में कोरोना विस्फोट, एक साथ 13 बच्चे पॉजिटिव

PRIYANKA THAKUR | Sep 27, 2021 at 9:06 pm

HNN / किन्नौर

हिमाचल प्रदेश में आज से विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुल गए हैं। हालांकि पहले दिन कम संख्या में विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। तो वही जिला किन्नौर में कोरोना विस्फोट हुआ है। बता दें कि किन्नौर के एक स्कूल में एक साथ 13 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं। तो वही 4 दिन पहले यहां 15 बच्चे पॉजिटिव पाए गए थे।

बता दें कि जिला के निचार स्थित एकलव्या आवासीय मॉडल स्कूल से कोविड-19 के 131 सैंपल लिए गए थे। इनमें से 13 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उधर, डॉ सोनम नेगी ने कहा कि जिले मे कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 35 है।

उन्होंने बताया कि जिले मे अब तक कोविड 19 के कुल 75885 सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 72406 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा अब तक जिले मे कुल 3479 मामले पॉजिटिव आये हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड 19 के कारण 38 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841