देश में कोरोना संकट के बीच कुछ मामलों में राहत की खबर सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 86 हजार 384 नए मामले सामने आए हैं जो कि बुधवार की तुलना में 500 अधिक हैं।
वहीं बीते 24 घंटे में 573 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं राहत की बात यह है कि देश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 22,02,472 लाख सक्रिय मामले बचे हैं जो कि कल की तुलना में 21 हजार कम है। स्वस्थ होने की दर बढ़कर 93.33 फीसदी हो गई है। यानी कि अब तक कोरोना से कुल 3,76,77,328 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





