Coronavirus/ प्रदेश में आज कोरोना के 754 नए मामले, सक्रिय मरीजों का आंकड़ा पहुंचा…

HNN / शिमला

लोगों की लापरवाही अब हिमाचल में पहले से और ज्यादा मुश्किलें पैदा कर रही है। लोग अभी भी बिना मास्क सफर कर रहे हैं और कोविड-19 को हल्के में ले रहे हैं। जी हां प्रदेश में आज सोमवार को कोविड-19 के 754 मामले सामने आए। इतना ही नहीं आज तीन लोगों की इस महामारी से मौत हो गई। इनमें जिला सिरमौर से 41 वर्षीय व्यक्ति,कांगड़ा से 64 वर्षीय व्यक्ति और जिला ऊना से 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल है।

राहत की बात यह है कि आज 902 लोगों ने कोरोना को मात दी। करीब 15 दिन बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा पांच हजार से नीचे आया है। प्रदेश में अब 4,919 सक्रिय मरीज रह गए हैं। जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा 1,138 सक्रिय मरीज हैं। मंडी में 778, शिमला 746, हमीरपुर 516, बिलासपुर 345, ऊना 301, चंबा 300, सोलन 235, सिरमौर 226, कुल्लू 193, किन्नौर 102 और लाहौल-स्पीति में 39 सक्रिय मरीज हैं।


Posted

in

,

by

Tags: