Coronavirus/ देश में घटने लगे कोरोना के मामले, सक्रिय मामले..

भारत में आज कोरोना मामलों में मामूली बढ़त देखने को मिली है। बुधवार को कोविड-19 के 2,876 नए मामले सामने आए हैं, वहीं प‍िछले 24 घंटे में 3884 लोग इस घातक बीमारी को हराने में सफल रहे, ज‍िसके बाद इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 32,811 रह गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 98 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,16,072 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 32,811 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1106 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,24,50,055 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। संक्रमण की दैनिक दर 0.38 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.44 प्रतिशत दर्ज की गई है।


Posted

in

by

Tags: