HNN/ नाहन
जिला सिरमौर कोरोना से जंग जीतने में अब कुछ ही कदम दूर है। जी हां, जिला सिरमौर में राज्य के अन्य जिलों की तुलना में सबसे कम एक्टिव केस है। जिला में मात्र दो ही एक्टिव केस बाकी रह गए हैं। हालांकि जिला में अब तक संक्रमण के 15455 मामले सामने आ चुके हैं।
इनमें से 211 लोगों की इस गंभीर महामारी के चलते जान भी जा चुकी है। तो वहीं दूसरी तरफ संक्रमण के मामलों पर काबू पाया जा रहा है जिससे लोगों ने भी राहत की सांस ली है। जिला के लोग इसी तरह से कोविड-19 नियमों का पालन करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब जिला सिरमौर कोरोना मुक्त हो जाएगा।
जरा सी लापरवाही जिला में संक्रमण के मामलों में इजाफा ला सकती है ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रदेश में एक्टिव केस 1400 से भी कम हो गए हैं। स्वस्थ होने वालों की संख्या के बढऩे से कोरोना एक्टिव केस कम होकर 1371 रह गए हैं।