लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Coronavirus/ जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमण के सबसे कम एक्टिव केस

SAPNA THAKUR | 10 अक्तूबर 2021 at 10:38 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर कोरोना से जंग जीतने में अब कुछ ही कदम दूर है। जी हां, जिला सिरमौर में राज्य के अन्य जिलों की तुलना में सबसे कम एक्टिव केस है। जिला में मात्र दो ही एक्टिव केस बाकी रह गए हैं। हालांकि जिला में अब तक संक्रमण के 15455 मामले सामने आ चुके हैं।

इनमें से 211 लोगों की इस गंभीर महामारी के चलते जान भी जा चुकी है। तो वहीं दूसरी तरफ संक्रमण के मामलों पर काबू पाया जा रहा है जिससे लोगों ने भी राहत की सांस ली है। जिला के लोग इसी तरह से कोविड-19 नियमों का पालन करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब जिला सिरमौर कोरोना मुक्त हो जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जरा सी लापरवाही जिला में संक्रमण के मामलों में इजाफा ला सकती है ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रदेश में एक्टिव केस 1400 से भी कम हो गए हैं। स्वस्थ होने वालों की संख्या के बढऩे से कोरोना एक्टिव केस कम होकर 1371 रह गए हैं। 

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]