HNN / कुल्लू
जिला में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। यहाँ एक और व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में कोरोना मरीजों की संख्या जिला में बढ़कर सात पहुंच गई है। हालांकि छह मरीजों में संक्रमण के लक्षण कम हैं। उनका उपचार होम आइसोलेशन में चल रहा है।
जबकि एक मरीज डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर (डीसीएचसी) कुल्लू में भर्ती है। बता दे कि जिला कुल्लू में चार जनवरी से कोरोना के मामले फिर सामने आने शुरू हो गए हैं, जबकि दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक जिला में कोरोना का कोई मामला नहीं था।
उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागराज ने कहा कि पिछले चार दिन में कोरोना के सात मामले सामने आए हैं। उन्होंने जिलावासियों को कोरोना को लेकर अलर्ट रहने को कहा है।