लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Coronavirus/ केंद्र सरकार ने राज्यों को किया अलर्ट, हिमाचल में कोरोना को लेकर आज बैठक

PRIYANKA THAKUR | Dec 22, 2022 at 10:19 am

HNN / शिमला

केंद्र सरकार की एडवाइजरी के बाद हिमाचल में कोरोना को लेकर सरकार सतर्क हो गई है। सरकार ने इसके लिए गुरुवार को 11 बजे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है, जिसमें कोविड से निपटने के लिए विभाग की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही जरूरी निर्देश भी दिए जाएंगे। प्रदेश में टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही इन पर निगरानी रखने के लिए भी निर्देश दिए जाएंगे।

प्रधान सचिव सुभाशीष पंडा ने नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के निर्देशक हेमराज बैरवा के साथ कोरोना को लेकर बीते कल चर्चा की थी। उन्होंने केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के बाद स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट कर दिया है। मेडिकल कॉलेजो , अस्पतालों में वैक्सीन की सप्लाई भेजने को कहा है। बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले लोगों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

हालांकि हिमाचल में अभी कोरोना वैरियंट बीएफ- 7 का मामला नहीं आया है। लेकिन एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग को सतर्क किया गया है। बुधवार की बात करे तो 527 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए। इसमें तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। दो मरीज ठीक हुए हैं और दो को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। हिमाचल प्रदेश में 19 कोरोना एक्टिव मरीज है। राज्य में अब तक 3,12,588 मामले आ चुके हैं। इनमें 3,08,358 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से 4213 मौतें हो चुकी हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841